
बाटा इंडिया (Bata India) का शेयर आज कारोबार के दौरान 1,250.40 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा।
शानदार वित्तीय नतीजों का कंपनी के शेयर पर अच्छा असर दिखा है। कंपनी ने 2018 की अक्टूबर-दिसंबर में अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा और आमदनी दर्ज की। साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बाटा इंडिया (Bata India) के मुनाफे में 51.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बाटा इंडिया ने 68.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 103.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके अलावा बाटा की शुद्ध आमदनी 674 करोड़ रुपये से 15.5% बढ़ कर 778.7 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 46.8% अधिक 163.63 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 447 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 21% रहा।
बाटा इंडिया के अनुसार बेहतर त्योहारी बिक्री, अच्छी तरह से प्राप्त उपभोक्ता अभियान और 50 नये रेड-कॉन्सेप्ट स्टोर्स की शुरुआत से कंपनी की आमदनी को सहारा मिला।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार हर मामले में बाटा इंडिया के अनुमानों से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने बाटा इंडिया के लिए 74.5 करोड़ रुपये के मुनाफे और 722.9 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में बाटा इंडिया का शेयर 1,189.00 पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 1,215.80 रुपये रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,250.40 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी का शेयर 57.30 रुपये या 4.82% की वृद्धि के साथ 1,246.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)
Add comment