साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बॉश (Bosch) के मुनाफे में 19.3% और शुद्ध आमदनी में 0.8% की बढ़ोतरी हुई है।
2017 की समान तिमाही में 281 करोड़ रुपये से बढ़ कर तकनीक सेवा प्रदाता बॉश का मुनाफा 335.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,072 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,095.5 करोड़ रुपये रही। मगर कंपनी का एबिटा 5.6% गिर कर 422.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 100 आधार अंकों की गिरावट के साथ 13.6% रह गया।
गौरतलब है कि बॉश के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी अनुमान से कम रही। ब्रोकिंग फर्म ने बॉश के लिए 3,383 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 296 करोड़ रुपये के मुनाफा अंदाजा लगाया था।
उधर बीएसई में बॉश का शेयर 18,610.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 18,700.00 रुपये रुपये पर खुला। नतीजों की घोषणा के बाद कारोबार के दौरान यह नीचे की ओर 17,600.00 रुपये तक गिरा। करीब 3.20 बजे कंपनी का शेयर 678.75 रुपये या 3.65% की कमजोरी के साथ 17,931.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)
Add comment