सुबह साढ़े 10 बजे के करीब सेंसेक्स में 154 अंकों की गिरावट के बावजूद यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 22% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दसअसल आरबीआई (RBI) को 2017-18 के दौरान बैंक द्वारा प्रोविजनिंग और संपत्ति वर्गीकरण में कोई भिन्नता नहीं दिखी। यहाँ भिन्नता का तात्पर्य आरबीआई की निरीक्षण रिपोर्ट और बैंक की अपनी रिपोर्ट के बीच अंतर से है।
आरबीआई अपनी पर्यवेक्षी कार्यविधि के हिस्से के रूप में आय-निर्धारण, परिसंपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान पर वर्तमान संभावित मानदंडों के साथ बैंकों द्वारा अनुपालन की जाँच करता है। इसी प्रक्रिया के तहत यस बैंक को 2017-18 के लिए जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें बैंक के परिसंपत्ति वर्गीकरण और प्रोविजनिंग में शून्य भिन्नता है।
इस बीच बीएसई में यस बैंक का शेयर 169.05 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 185.95 रुपये पर खुल कर 218.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 10 बजे यस बैंक के शेयरों में 37.65 रुपये या 22.27% की वृद्धि के साथ 206.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 404.00 रुपये तक चढ़ा और 147.00 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)
Add comment