अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर में 6.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बता दें कि अदाणी पोर्ट्स की सहायक कंपनी अदाणी लॉजिस्टिक्स (Adani Logistics) अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) से अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स (Adani Agri Logistics) का अधिग्रहण करेगी। 1,662 करोड़ रुपये के सौदे के चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
यह अधिग्रहण सौदा संबंधित-पक्ष लेन-देन के दायरे में है, मगर अदाणी पोर्ट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से किये जाने के कारण सौदे के लिए अल्पसंख्यक शेयरधारकों की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी।
अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स के अधिग्रहण से अदाणी लॉजिस्टिक्स के नेटवर्क में 28 लोकेशन और 7 ट्रेनें जुड़ जायेंगी। वहीं अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में अपनी अवसंरचना क्षमता को दोगुना करना है।
सकारात्मक खबर के बावजूद बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सुबह से दबाव में है। 354.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 338.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 323.85 रुपये तक गिरा है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 26.65 रुपये या 7.53% की कमजोरी के साथ 327.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर इस समय 2.45 रुपये या 1.91% की कमजोरी के साथ 126.10 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)
Add comment