
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) और इसके संयुक्त उद्यम साझेदारों ने मोजाम्बिक रोवुमा अपतटीय क्षेत्र-1 परियोजना से प्रति वर्ष 95 लाख टन द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बेचने के लिए दीर्घकालिक समझौते किये हैं।
ओएनजीसी 2019 की पहली छमाही में ही इस परियोजना के लिए अंतिम निवेश पर निर्णय लेगी।
मोजाम्बिक परियोजना में भारतीय कंपनियों की मिला कर 30% हिस्सेदारी है, जिसमें ओएनजीसी की 16%, ऑयल इंडिया (Oil India) की 4% और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) की 10% हिस्सेदारी है। इस परियोजना का संचालन अमेरिकी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी एनाडार्को करती है, जिसकी इसमें 26.5% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ आज ओएनजीसी का शेयर मजबूत स्थिति में दिख रहा है। बीएसई में 147.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 148.95 रुपये पर खुलने के बाद यह 149.70 रुपये तक चढ़ा है। करीब पौने 11 बजे ओएनजीसी का शेयर 1.00 रुपये या 0.68% की वृद्धि के साथ 148.70 रुपये पर चल रहा है। वहीं ऑयल इंडिया का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में इस समय 1.70 रुपये या 0.98% की वृद्धि के साथ 175.65 रुपये पर है। हालाँकि भारत पेट्रोलियम का शेयर 0.79% की गिरावट दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2019)
Add comment