वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी दिख रही है।
बता दें कि कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं। कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 5 करोड़ रुपये, यानी कुल 10 करोड़ रुपये, के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। 11 जुलाई 2022 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 172.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 173.10 रुपये पर खुला। मजबूत स्थिति में कारोबार करते हुए करीब पौने 2 बजे इसने 181.20 रुपये का शिखर छुआ। इसके बाद 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.95 रुपये या 4.03% की वृद्धि के साथ 179.25 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,529.81 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 487.60 रुपये और निचला स्तर 107.00 रुपये रहा है।
इस समय सेंसेक्स 115.08 अंकों या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 35,982.52 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment