निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) का शेयर आज 2.5% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ।
दरअसल आज 01 मार्च से रवनीत गिल (Ravneet Gill) ने बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद संभाल लिया है। वे इन पदों पर 28 फरवरी 2022 तक रहेंगे।
गिल की नियुक्ति के लिए जून 2019 में बैंक की वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी। इससे पहले बैंक ने अजय कुमार (Ajay Kumar) को अंतरिम प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया था। उन्हें राणा कपूर के बैंक में बतौर एमडी और सीईओ कार्यकाल पूरा होने पर कुछ समय के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी थी।
बता दें कि आरबीआई (RBI) ने पिछले साल सितंबर में कपूर से 31 जनवरी 2019 तक यह पद छोड़ने का निर्देश दिया था। आरबीआई ने बतौर सीईओ राणा कपूर के एक और कार्यकाल को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था।
उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 231.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 234.60 रुपये पर खुला और साढ़े 12 बजे के करीब 238.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में बैंक का शेयर 6.20 रुपये या 2.68% की वृद्धि के साथ 237.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 54,930.23 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment