
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की फरवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 3% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने फरवरी 2018 में 2,90,673 वाहनों के मुकाबले 2019 के समान महीने में 2,99,353 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर का निर्यात 58,564 इकाई से 14% बढ़ कर 66,570 इकाई रहा।
वहीं टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 2% अधिक 2,85,611 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 2,30,353 इकाई के मुकाबले बढ़ कर 2,31,582 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 7.63% की बढ़ोतरी के साथ 93,573 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 8% ज्यादा 1,22,551 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 41% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 9,731 इकाई के मुकाबले 13,742 इकाई रही।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 17.05 रुपये या 3.78% की बढ़ोतरी के साथ 468.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,243.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 693.40 रुपये और निचला स्तर 448.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment