
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
बैंक की एक वर्षीय एमसीएलआर या न्यूनतम ऋण दर 8.70% से घट कर 8.60% रह गयी है। वहीं इसकी 6 महीनों की एमसीएलआर भी घट कर 8.50% और 2 साल के लिए यह दर 8.70% रह गयी है।
01 मार्च से प्रभावी नयी दरों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधार दर भी 9.10% से कम करके 9.00% कर दी है। बता दें कि आरबीआई (RBI) द्वारा फरवरी में चालू वित्त वर्ष की पाँचवीं और अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती किये जाने के बाद बैंकों ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है।
इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी विभिन्न अवधियों के लिए 5 आधार अंक और पीएनबी तथा इलाहाबाद बैंक ने 10 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 5.65 रुपये या 7.91% की मजबूती के साथ 77.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 9,003.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 105.95 रुपये और निचला स्तर 61.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment