फोर्स मोटर्स (Force Motors) के शेयर में 6% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी ने फरवरी 2019 के बिक्री आँकड़ें घोषित किये हैं। कंपनी की कुल फरवरी बिक्री साल दर साल आधार पर 2,960 इकाई से 13.41% घट कर 2,563 इकाई रह गयी। इनमें फोर्स मोटर्स की घरेलू बिक्री 2,840 इकाई के मुकाबले 13.13% गिर कर 2,467 इकाई रह गयी। वहीं कंपनी का निर्यात 120 इकाई से 20% की गिरावट के साथ 96 इकाई रहा।
फरवरी 2019 में बिक्री के अलावा फोर्स मोटर्स के मासिक उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी का कुल उत्पादन 2,699 इकाई के मुकाबले 28.67% की गिरावट के साथ 1,925 इकाई रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 1,599.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 1,609.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 1,724.80 रुपये रहा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 103.70 रुपये या 6.48% की बढ़ोतरी के साथ 1,703.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 3,238.00 रुपये और निचला स्तर 1,300.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment