प्रमुख दूरसंचर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 32,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में आधे से ज्यादा शेयरों को इसके प्रमोटर और जीआईसी (GIC) खरीदेंगे। जीआईसी सिंगापुर का सरकारी स्वायत्त वेल्थ फंड है।
एयरटेल ने राइट्स इश्यू में प्रमोटरों के साथ ही जीआईसी द्वारा 16,785.7 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की घोषणा की है। कंपनी के प्रमोटर 11,785.7 करोड़ रुपये और जीआईसी 5,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगा।
एयरटेल की एक प्रमोटर सिंगापुर टेलीकॉम ने कंपनी में 3,750 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। सिंगापुर टेलीकॉम 220 रुपये प्रति की दर से 17 करोड़ नये शेयरों की खरीदारी के जरिये यह निवेश करेगी।
गौरतलब है कि नये निवेश के साथ ही सिंगापुर टेलीकॉम की एयरटेल 35.2% हिस्सेदारी हो जायेगी और यह एयरटेल में सबसे बड़ी शेयरधारक बनी रहेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 309.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 309.50 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे यह एक दम सपाट 309.35 रुपये पर ही चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,23,659.57 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 429.00 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)
Add comment