
वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है।
बता दें कि कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं। कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 5 करोड़ रुपये, यानी कुल 10 करोड़ रुपये, के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। 31 मार्च 2020 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 190.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 189.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 182.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.20 रुपये या 1.68% की गिरावट के साथ 186.90 रुपये पर लेन-देन चल रही है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 487.60 रुपये और निचला स्तर 107.00 रुपये रहा है।
साथ ही रिलायंस कैपिटल ने समूह की कंपनियों और गैर-मुख्य निवेशों में अपनी हिस्सेदारी का मुद्रीकरण करके (बेच कर) अगले तीन-चार महीनों में अपना कर्ज लगभग 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये तक कम करने की घोषणा की है। इसमें 50-60% तक ऋण रिलायंस कैपिटल, रियालंस निप्पॉन में 43% और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 49% हिस्सेदारी बेच कर कम करेगी। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)
Add comment