
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) के शेयर में 4% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार एक ब्लॉक डील में करीब 260 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 2.67 करोड़ शेयरों (0.4% हिस्सेदारी) में लेन-देन हुई है।
इससे पहले गुरुवार को खबर आयी थी कि विप्रो के चेयरमैन अरबपति अजीम प्रेमजी की परोपकारी शाखा अजीम प्रेमजी ट्रस्ट की कंपनी के 2.7 करोड़ शेयर बेचने की योजना है। खबर में अजीम प्रेमजी ट्रस्ट के विप्रो में न्यूनतम में 1.78 करोड़ शेयर या 0.29% हिस्सेदारी बेचने का जिक्र किया गया था।
दूसरी तरफ विप्रो का शेयर 268.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 261.75 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद करीब 11 बजे यह 10.70 रुपये 3.98% की कमजोरी के साथ 258.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,55,734.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 297.00 रुपये और निचला स्तर 190.13 रुपये रहा है।
बता दें कि 1945 में शुरू हुई विप्रो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया सेवाएँ देती है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment