
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीवीएस मोटर, वेलस्पन कॉर्प, एनबीसीसी, कल्पतरु पावर और उज्जीवन फाइनेंशियल शामिल हैं।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने 1.40 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान किया।
लौरस लैब्स - कंपनी को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली।
सुंदरम-क्लेटन - कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर (320%) की दर से दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया।
एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज - प्रमोटर समूह - चंद्रकांत राठी इनोवेशन ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.43% घटा कर 16.87% कर दी।
वेलस्पन कॉर्प - कंपनी को वैश्विक आधार पर 212 केएमटी के अतिरिक्त पाइप ऑर्डर मिले।
कल्पतरु पावर - बोर्ड ने श्री शुभम लॉजिस्टिक्स के अतिरिक्त 8.54% इक्विटी शेयर और 14.99% वरीयता शेयरों को खरीदने की मंजूरी दी।
उज्जीवन फाइनेंशियल - कंपनी ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि का संशोधन किया।
एनबीसीसी - अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए जेपी इन्फ्राटेक की संपत्ति बेचेगी।
राइट्स - कंपनी 4 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगी।
केईआई इंडस्ट्रीज - मध्यम वोल्टेज (एमवी) केबल्स के लिए कैपेक्स के दूसरा चरण का संचालन शुरू। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)
Add comment