प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार डीएलएफ की जून तक 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी यह रकम योग्य संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेच कर जुटायेगी।
गौरतलब है कि ऋण-मुक्त कंपनी बनने के लक्ष्य के लिए डीएलएफ ने पिछले साल योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिये 17.3 करोड़ शेयर जारी करने का ऐलान किया था। साथ ही कंपनी हर महीने 600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेच रही है, जिसका इस्तेमाल ऋण घटाने में ही किया जायेगा।
उधर बीएसई में डीएलएफ का शेयर 176.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 179.00 रुपये पर खुल कर 187.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
साढ़े 12 बजे के आस-पास डीएलएफ के शेयरों में 8.95 रुपये या 5.07% की बढ़ोतरी के साथ 185.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,110.94 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 229.65 रुपये और निचला स्तर 141.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)
Add comment