प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) 15 लाख डॉलर के नकद सौदे में जापान में स्थित मोबाइल नेटवर्क समाधान कंपनी के-विजन (K-Vision) का अधिग्रहण करेगी।
सौदे के जरिये टेक महिंद्रा जापान में 4जी और 5जी टेलीकॉम नेटवर्क रोल आउट में सहयोग करेगी।
टेक महिंद्रा के निदेशक मंडल की निवेश समिति ने सहायक कंपनी महिंद्रा इंजीनियरिंग सर्विसेज (यूरोप) के जरिये के-विजन की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। के-विजन जापान में दूरसंचार ऑपरेटरों को मोबाइल संचार के लिए नेटवर्क सेवाएँ प्रदान करती है। जनवरी 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में के-विजन की आमदनी 48 लाख डॉलर रही थी।
दोनों पक्षों के बीच सौदा गुरुवार को हुआ है, जिसके मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ टेक महिंद्रा में मजबूती देखने को मिल रही है। 788.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कंपनी का शेयर 788.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 799.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 10.10 रुपये या 1.28% की वृद्धि के साथ 798.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर टेक महिंद्रा की बाजार पूँजी 78,619.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 840.10 रुपये और निचला स्तर 603.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)
Add comment