शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में 3.5% से ज्यादा बढ़ोतरी

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में आज 3.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

डीएचएफएल के निदेशक मंडल ने अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। डीएचएफएल वारबर्ग पिंकस ग्रुप (Warburg Pincus Group) की सहयोगी ओलिव वाइन इन्वेस्टमेंट (Olive Vine Investment) को अवांस फाइनेंशियल के 1,92,50,719 शेयर (कुल 30.63% शेयरधारिता) बेचेगी, जो कंपनी में इसकी कुल हिस्सेदारी है।
सौदे के लिए कुछ शर्तों के साथ कुछ विनियामक और अन्य मंजूरी जरूरी हैं।
इस बीच बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 132.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 137.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 139.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे यह 4.80 रुपये या 3.64% की वृद्धि के साथ 136.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,294.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 97.00 रुपये रहा है।
देश की 50 सबसे बड़ी वित्तीय कंपनियों में से एक डीएचएफएल की स्थापना 1984 में की गयी थी। जून 2018 तक कंपनी की 209 शाखाएँ और 113 सर्विस सेंटर थे। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"