बुधवार 20 मार्च को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में मौजूदा डिबेंचरधारकों से बातचीत के माध्यम से एक या एक से अधिक किस्तों में 1,000 करोड़ रुपये के 10 लाख रुपये प्रति वाले 10,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर वापस खरीदने को मंजूरी दी गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 224.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 234.75 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 2.65 रुपये या 1.18% की बढ़ोतरी के साथ 227.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,982.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 256.30 रुपये और निचला स्तर 115.00 रुपये रहा है।
अदाणी ट्रांसमिशन इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन सिस्टम का संचालन और रखरखाव करती है। कंपनी 8511 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों का संचालन और रखरखाव करती है, जिनकी रेंज 400 से 765 किलोवोल्ट तक होती है। कंपनी की सहायक कंपनियों में मारू ट्रांसमिशन सर्विस, अदाणी ट्रांसमिशन (इंडिया), हैडोटी पावर ट्रांसमिशन सर्विस, रायपुर-राजनांदगाँव-वरोरा ट्रांसमिशन, सिपेट ट्रांसमिशन और छत्तीसगढ़-डब्ल्यूआर ट्रांसमिशन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)
Add comment