
मार्च 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स के निर्यात में 103.4% की बढ़ोतरी और घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 1.1% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री मार्च 2018 में 11.557 इकाई से घट कर 2019 के इसी महीने में 11,431 इकाई रह गयी, जबकि निर्यात 233 इकाई के मुकाबले 474 इकाई हो गया। इस लिहाज से कंपनी की कुल मार्च ट्रैक्टर बिक्री 11,790 इकाइयों के मुकाबले 1.0% की बढ़त के साथ 11,905 इकाई रही।
वहीं साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 में देखें तो एस्कॉर्ट्स की कुल बिक्री 80,417 इकाइयों की तुलना में 19.9% की वृद्धि के साथ 96,412 इकाई रही। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री 19.0% और निर्यात 56.7% बढ़ा।
हालाँकि बिक्री नतीजों की घोषणा के बाद एस्कॉर्ट्स के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 796.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 804.00 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 805.75 रुपये तक चढ़ा है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 10.20 रुपये या 1.28% की कमजोरी के साथ 728.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,642.51 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,018.50 रुपये और निचला स्तर 542.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment