टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी नयी 110 सीसी वाली मोटरसाइकिल टीवीएस रेडियोन (TVS Radeon) की 1 लाख से अधिक इकाइयाँ बेचने की घोषणा की है।
प्रमुख दो-तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर की टीवीएस रेडियोन ने लॉन्च के केवल 7 महीनों में बिक्री के मामले में एक लाख इकाइयों का आँकड़ा पार कर लिया।
टीवीएस मोटर के अनुसार टीवीएस रेडियोन के लिए देश भर के लक्षित उपभोक्ताओं की तरफ से भारी माँग देखने को मिली है। सिंक्रनाइज ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (एसबीटी) से लैस टीवीएस रेडियोन महत्वपूर्ण प्रशंसा और कई पुरस्कार भी मिले हैं।
बता दें कि एसबीटी की सबसे खास बात है कि यह ब्रेकिंग दूरी को कम और स्थिरता में सुधार करता है। एसबीटी सुनिश्चित करता है कि जब भी रियर ब्रेक लगाया जाये तो फ्रंट ब्रेक अपने आप लगे।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 485.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग सपाट 486.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 493.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 3 बजे टीवीएस मोटर के शेयरों में 4.55 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 490.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर टीवीएस मोटर की बाजार पूँजी 23,300.65 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 693.40 रुपये तक चढ़ा और 448.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)
Add comment