मुम्बई में स्थित देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की मजबूती आयी है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नवी मुम्बई के वाशी में एक नयी आवासीय परियोजना पेश की है। 5 एकड़ में फैली इस परियोजना में विभिन्न व्यवस्थाओं वाले आधुनिक आवासीय अपार्टमेंट का करीब 47,000 वर्ग मीटर बिक्री योग्य क्षेत्र है।
वाशी में मौजूद परियोजना के आस-पास शानदार से विकसित सामाजिक और नागरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जिसमें कई विद्यालय, अस्पताल और आवासीय तथा कारोबारी क्षेत्र शामिल है।
उधर बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 914.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 935.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 988.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है।
करीब 3.20 बजे गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 69.50 रुपये या 7.60% की वृद्धि के साथ 983.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,473.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 462.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2019)
Add comment