एनटीपीसी (NTPC) ने केनरा बैंक (Canara Bank) के साथ 2,000 करोड़ रुपये का सावधि ऋण करार किया है।
केनरा बैंक यह 15 वर्षीय ऋण कंपनी को 3 महीनों की एमसीएलआर आधारित ब्याज पर देगा। बतौर कर्ज प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल एनटीपीसी अपने पूँजीगत व्ययों के लिए करेगी।
इससे पहले फरवरी में एनटीपीसी ने 5,000 करोड़ रुपये के ऋण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के साथ समझौता किया था। एसबीआई से प्राप्त कर्ज भी एनटीपीसी ने अपने पूँजीगत व्यय के लिए लिया था।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 0.95 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 134.45 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,33,032.32 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 149.82 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है।
साथ ही केनरा बैंक का शेयर 0.59% की गिरावट के साथ 280.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2019)
Add comment