8.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बाजार पूँजी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने तिमाही नतीजों की घोषणा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।
18 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें वित्तीय नतीजों और लाभांश पर विचार और घोषणा की जायेगी। हालाँकि जानकार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं।
एक अनुमान के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा साल दर साल आधार पर 2.5% की गिरावट के साथ 8,478.5 करोड़ रुपये और आमदनी 0.7% गिर कर 86,598.8 करोड़ रुपये रह सकती है।
इससे पहले साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 8.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। कंपनी ने 9,420 करोड़ रुपये के मुकाबले रिकॉर्ड 10,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,346.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 1,348.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,340.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 3.35 रुपये या 0.25% की कमजोरी के साथ 1,342.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,51,167.42 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,406.50 रुपये और निचला स्तर 907.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)
Add comment