भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रमुख अमेरिकी तकनीकी कंपनी सिस्को (Cisco) के साथ साझेदारी की है।
एयरटेल और सिस्को ने भारत में कंपनियों और सर्वर संदेश ब्लॉक (एसएमबी) उपभोक्ताओं को एडवांस्ड नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी समाधान पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। साझेदारी के तहत दो सॉल्युशंस पेश किये जायेंगे, जिनमें सॉफ्टवेयर-डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क (एसडी-वैन) और सिस्को-वेबेक्स कॉन्फ्रेंसिंग सॉल्युशन शामिल हैं।
एयरटेल और सिस्को के बीच हुई साझेदारी की वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है।
बता दें कि दूरसंचार सेवाओं के अलावा एयरटेल उद्यमों को नेटवर्क एकीकरण, साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड, डेटा सेंटर, प्रबंधित सेवाएँ, एंटरप्राइज मोबिलिटी ऐप्लिकेशन और डिजिटल मीडिया सेवाएँ भी देती है। एयरटेल 1,000 से अधिक वैश्विक उद्यमों के अलावा पूरे भारत में 2000 बड़े और 500,000 मध्यम / छोटे व्यवसायों को सेवाओं देती है।
उधर बीएसई में एयरटेल का शेयर 341.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 346.45 रुपये पर खुल कर 334.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 339.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,35,811.67 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 427.00 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)
Add comment