प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जो बाजार जानकारों के अनुमान के करीब रहे। इन्फोसिस वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,078 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके मुकाबले ठीक पिछली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 3,610 करोड़ रुपये रहा था। इन्फोसिस के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 21,400 करोड़ रुपये से 0.6% की बढ़त के साथ 21,539 करोड़ रुपये रही।
गौतरलब है कि तिमाही आधार पर ही स्थिर मुद्रा में इन्फोसिस की डिजिटल आमदनी 9.7% अधिक रही, जो अब कंपनी की कुल आमदनी का 33.8% है। अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो इन्फोसिस का कारोबार उत्तर अमेरिका में 3.7% और यूरोप में 1.4% बढ़ा।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 747.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 725.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 713.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 22.70 रुपये या 3.04% की गिरावट के साथ 725.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,16,747.53 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 773.65 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)
Add comment