प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के संयुक्त उद्यम 'एबीएल एसटीएस जेवी' को रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) से 443.23 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
परियोजना में सड़क और छोटे पुलों का निर्माण, गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक की स्थापना, इलेक्ट्रिकल (रेलवे विद्युतीकरण और सामान्य विद्युतीकरण), सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल हैं। परियोजना की अवधि 36 महीनों की है।
ठेका मिलने की खबर का अशोक बिल्डकॉन के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 131.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 134.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 135.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब सवा 11 बजे अशोक बिल्डकॉन के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 132.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,728.00 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)
Add comment