खबरों के अनुसार आईएलऐंडएफएस (IL&FS) सरकारी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन कंपनी गेल (GAIL) को अपना 874 मेगावाट पवन ऊर्जा पोर्टफोलिओ बेचने जा रही है।
गेल ने आईएलऐंडएफएस की पवन ऊर्जा संपत्तियों के लिए सर्वाधिक 4,800 करोड़ रुपये की बोली लगायी है। आईएलऐंडएफएस के सामने संकट आने के बाद यह समूह द्वारा किया जाने वाला पहला संपत्ति बिक्री सौदा है। यह सौदा तीन हफ्तों में पूरा हो जायेगा।
गेल ने आईएलऐंडएफएस के 7 ऑपरेटिंग पवन ऊर्जा संयंत्रों (विशेष प्रयोजन इकाइयों या एसपीवी) के लिए बोली लगायी थी। 4,800 करोड़ रुपये की प्राप्ति से एसपीवी अपना 3,700 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुका पायेगी। बाकी 1,100 करोड़ रुपये एसपीवी का इक्विटी मूल्य है।
हालाँकि इस सौदे के लिए संपत्ति में शामिल एक विदेशी इक्विटी भागीदार और कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मंजूरी ली जानी अनिवार्य है।
दूसरी तरफ इस सौदे की खबर से गेल के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में गेल का शेयर 344.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 340.00 रुपये पर खुल कर 332.05 रुपये तक गिरा। 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 6.45 रुपये या 1.80% की कमजोरी के साथ 338.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 76,277.77 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)
Add comment