2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) के मुनाफे में 49.70% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 71.56 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 35.99 करोड़ रुपये रह गया। मगर कंपनी की कुल आमदनी 1,714.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.63% अधिक 1,810.69 करोड़ रुपये रही और चाय सेगमेंट से प्राप्त आमदनी 1,548.75 करोड़ रुपये की तुलना में 6.51% अधिक 1,649.65 करोड़ रुपये रही।
मगर टाटा ग्लोबल बेवरेजेज की कॉफी से आमदनी 286.44 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 281.46 करोड़ रुपये की रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म के अनुसार आमदनी और मुनाफा दोनों अनुमान से कम रहे।
बीएसई में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का शेयर 209.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह गिरावट के साथ 204.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 200.50 रुपये के निचले स्तर गिरा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 5.80 रुपये या 2.77% की बढ़ोतरी के साथ 203.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर टाटा ग्लोबल की बाजार पूँजी 12,837.18 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 299.80 रुपये और निचला स्तर 177.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)
Add comment