रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने बीते सोमवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 1,61,577 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,363.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,370.00 रुपये पर खुल कर 1,379.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 11.40 रुपये या 0.84% की मजबूती के साथ 1,374.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,70,785.85 करोड़ रुपये है, जो किसी भी सूचीबद्ध की सर्वाधिक बाजार पूँजी है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,406.50 रुपये और निचला स्तर 907.10 रुपये रहा है।
बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 9.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। रिलायंस के नतीजों को टेलीकॉम और खुदरा कारोबार के शानदार प्रदर्शन से सहारा मिला। कंपनी का मुनाफा 9,438 करोड़ रुपये के मुकाबले रिकॉर्ड 10,362 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,29,120 करोड़ रुपये से 19.40% अधिक 1,54,110 करोड़ रुपये रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अन्य कारोबारों में कंपनी की संगठित खुदरा आमदनी 51.60% की बढ़त के साथ 36,663 करोड़ रुपये रही। जबकि इस क्षेत्र का एबिट 81% की बढ़ोतरी के साथ 1,721 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)
Add comment