दवा कंपनी इप्का लैब (Ipca Lab) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने महाराष्ट्र में स्थित रामदेव केमिकल (Ramdev Chemical) की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 108.5 करोड़ रुपये का सौदा किया है। रामदेव केमिकल उन्नत दवा मध्यवर्ती, रसायन, कस्टम संश्लेषण अणु (Custom Synthesis Molecules) और सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) का उत्पादन और बिक्री करती है। इस अधिग्रहण से इप्का लैब अपने एपीआई कारोबार विस्तार कर सकेगी।
इसी खबर से आज इप्का लैब के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में इप्का लैब का शेयर 967.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 968.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 987.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे यह 15.75 रुपये या 1.63% की मजबूती के साथ 982.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 12,412.80 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)
Add comment