
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के मुनाफे में 13.8% की बढ़त दर्ज की गयी।
2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,351 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में 1,538 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 9,003 करोड़ रुपये से 8.94% की बढ़त के साथ 9,808 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर हिंदुस्तान यूनिलीवर की मात्रा (Volume) में 7% की वृद्धि हुई, जबकि घरेलू उपभोक्ता व्यापार में 9% का इजाफा हुआ। तिमाह में कंपनी के एबिटा मार्जिन में 90 आधार अंकों का सुधार हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता के अनुसार ग्रामीण बाजार में थोड़े कमजोर प्रदर्शन के बावजूद कंपनी ने जनवरी-मार्च में तिमाही में प्रदर्शन किया। मेहता के मुताबिक मुख्य और प्रमुख बाजार विकास को मजबूत करने ध्यान देने से कंपनी को लगातार अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि अनुमानित बिक्री, बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन और शानदार लाभ वृद्धि के साथ कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1728.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 1720.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1727.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1683.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 3.25 रुपये या 2.04% की कमजोरी के साथ 1692.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2019)
Add comment