खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, यस बैंक, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और फेडरल बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, मैरिको, वॉकहार्ट, चेन्नई पेट्रोलियम, गुजरात गैस, नवीन फ्लोरीन, महिंद्रा सीआई ऑटोमोटिव, हिंदुस्तान कम्पोजिट्स, जीटीएल, गोदरेज एग्रोवेट, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, फोर्टिस मलार अस्पताल
हिंदुस्तान यूनिलीवर - कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 13.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,538 करोड़ रुपये रहा।
एलऐंडटी टेक - मुनाफा 3.2% की बढ़ोतरी के साथ 191.5 करोड़ रुपये रहा।
एलआईसी हाउसिंग - तिमाही मुनाफा 594.3 करोड़ रुपये से 16.7% की वृद्धि के साथ 693.6 करोड़ रुपये रही।
बिड़ला कॉर्प - तिमाही मुनाफा 2.2% की गिरावट के साथ 128.2 करोड़ रुपये रह गया।
फेडरल बैंक - मुनाफा 145 करोड़ रुपये के मुकाबले 381.5 करोड़ रुपये रहा।
एनआईआईटी टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 5.2% की बढ़ोतरी के साथ 105.5 करोड़ रुपये रहा।
वोडाफोन आइडिया - आईबीएम के साथ हाथ मिलाया।
पीएनसी इन्फ्रा - कंपनी ने क्यूब हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर पीटीई को गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे में पूरी हिस्सेदारी (15.12%) बेचेगी।
यस बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 11.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
टोरेंट फार्मा - कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)
Add comment