रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) द्वारा रेटिंग घटाये जाने से यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में कमजोरी आयी है।
निम्न-श्रेणी के अग्रिमों (Advances) में बढ़ोतरी और प्रमुख पूँजीगत बफर में गिरावट का हवाला देते हुए आईसीआरए ने नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बैंक की लंबी अवधि की रेटिंग घटा दी। एजेंसी ने बैंक की कुल 33,000 करोड़ रुपये से अधिक की 6 प्रतिभूतियों पर रेटिंग घटा दी है।
हाल ही में यस बैंक के तिमाही नतीजे भी बेहद खराब रहे। यस बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 1,507 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ। बैड लोन के लिए प्रोविजन के कारण यस बैंक को इतना घाटा हुआ। दिसंबर तिमाही में 550 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक के प्रोविजन (खास कर आईएलऐंडएफएस और जेट एयरवेज) करीब सात गुना बढ़ कर 3,662 करोड़ रुपये के हो गये।
उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 175.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 169.50 रुपये पर खुल कर कमजोर स्थिति में बना हुआ है। करीब 1 बजे बैंक के शेयरों में 7.05 रुपये या 4.01% की कमजोरी के साथ 168.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 39,071.56 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)
Add comment