आज प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है।
नतीजों की घोषणा से पहले बाजार में गिरावट के बावजूद एयरटेल का शेयर मजबूत स्थिति में है। हालाँकि यह सुबह से करीब पौने 12 बजे तक दबाव में रहा, क्योंकि जानकारों ने जनवरी-मार्च तिमाही में एयरटेल को घाटा होने का अनुमान लगाया है। एयरटेल के तिमाही में 1,141-1,200 करोड़ रुपये के घाटे का अंदाजा लगाया गया है।
बीएसई में एयरटेल का शेयर 331.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 331.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 336.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 333.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,71,067.25 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 383.95 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है।
इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल मुनाफे में 71.8% की गिरावट दर्ज की गयी थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 306 करोड़ रुपये के मुकाबले 86 करोड़ रुपये रह गया था। हालाँकि तब भी जानकारों ने कंपनी के घाटे का अनुमान लगाया था। एयरटेल की कुल आमदनी 20,319 करोड़ रुपये से 1% बढ़ कर 20,519 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)
Add comment