साल दर साल आधार पर प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 82.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 107.2 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि जानकारों ने कंपनी के भारी घाटे का अनुमान लगाया था। जानकारों का मानना है कि तिमाही के 2,022.1 करोड़ रुपये के विशेष लाभ और बिक्री और विपणन व्यय पर कड़े नियंत्रण के सहारे एयरटेल को मुनाफा हुआ है। हालाँकि कंपनी की अफ्रीकी आमदनी 5,615 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 5,511.50 करोड़ रुपये की रही।
तिमाही दर तिमाही आधार पर एयरटेल की कुल आमदनी 1.8% अधिक 20,602 करोड़ रुपये, घरेलू मोबाइल आमदनी 4% की बढ़ोतरी के साथ 10,632 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग लाभ 6.6% बढ़ कर 6,632 करोड़ रुपये और मार्जिन 150 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 32.2% रहा।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 333.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 340.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 0.80 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 332.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,70,810.70 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 379.87 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)
Add comment