
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में कृषि उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के मुनाफे में 7.8% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 112.5 करोड़ रुपये की तुलना में 121.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी दौरान एस्कॉर्ट्स की शुद्ध आमदनी 1,436.1 करोड़ रुपये से 13.6% की वृद्धि के साथ 1,631.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 9.2% की बढ़ोतरी के साथ 189.8 करोड़ रुपये रहा।
गौरतलब है कि 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में ही वार्षिक आधार पर कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 6.7% बढ़ कर 25,136 इकाई और निर्माण उपकरणों की बिक्री 5.6% अधिक 1,455 इकाई रही। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एस्कॉर्ट्स के नतीजों कमजोर बताया है।
उधर बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 664.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 668.35 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 641.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 19.40 रुपये या 2.92% की कमजोरी के साथ 645.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,924.60 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 993.25 रुपये और निचला स्तर 542.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)
Add comment