
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) डीएचएफएल (DHFL) को आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) में हिस्सेदारी बेचने के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) की मंजूरी मिल गयी है।
डीएचएफएल आधार हाउसिंग फाइनेंस में जल्द ही हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
फरवरी में डीएचएफएल के निदेशक मंडल ने आधार हाउसिंग में पूरी हिस्सेदारी (9.15% या 23,01,090 शेयर) बीसीपी टॉपको (BCP Topco) को बेचने के लिए हरी झंडी दिखा दी थी। गौरतलब है कि बीसीपी टॉपको का नियंत्रण निजी इक्विटी फंडों के पास है, जिनका प्रबंधन ब्लैकस्टोन (Blackstone) द्वारा किया जाता है।
उधर बीएसई में 116.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले डीएचएफएल का शेयर कमजोरी के साथ 115.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 110.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। साढ़े 11 बजे के करीब यह 0.35 रुपये या 0.30% की बढ़ोतरी के साथ 117.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,663.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 97.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment