प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीदारी के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है।
बीएसई निविदा प्रस्ताव मार्ग के जरिये 2 रुपये प्रति वाले 67.64 लाख शेयरों (कुल चुकता पूँजी के 13.06%) को 680 रुपये प्रति के भाव पर कुल 460 करोड़ रुपये में खरीदेगा।
इस बीच बीएसई ने 25 रुपये प्रति शेयर के लाभांश के साथ ही वित्तीय नतीजे भी घोषित किये हैं। तिमाही दर तिमाही आधार पर बीएसई का मुनाफा 50.07 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% की बढ़ोतरी के साथ 51.86 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 104.68 करोड़ रुपये से 11% अधिक 115.69 करोड़ रुपये रही।
उधर एनएसई में 637.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बीएसई का शेयर गिरावट के साथ 620.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 611.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
2 बजे के करीब बीएसई के शेयरों में 19.95 रुपये या 3.13% की कमजोरी के साथ 617.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 881.00 रुपये और निचला स्तर 534.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment