पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनियों में से एक वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) का मुनाफा साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में दोगुने से अधिक रहा।
2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 18.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 40.6 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान वरुण बेवरेजेज की शुद्ध आमदनी 1,122 करोड़ रुपये के मुकाबले 23% की बढ़ोतरी के साथ 1,381 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वरुण बेवरेजेज के वित्तीय नतीजों को अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक शानदार मात्रा वृद्धि के कारण कंपनी की आमदनी 1,201.8 करोड़ रुपये के अंदाजे से काफी अधिक रही। ब्रोकिंग फर्म ने वरुण बेवरेजेज के लिए 24.7 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 192.9 करोड़ रुपये की तुलना में 26.5% अधिक 218.4 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 29 आधार अंक सुधर कर 16.1% हो गया।
उधर बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 909.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 910.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 916.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.10 रुपये या 0.67% की वृद्धि के साथ 916.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,745.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 948.00 रुपये और निचला स्तर 659.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)
Add comment