साल दर साल आधार पर प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 14.3% की बढ़त दर्ज की गयी।
2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,230 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में एचसीएल टेक ने 2,550 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 13,178 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.3% की बढ़त के साथ 15,990 करोड़ रुपये रही।
डॉलर में देखें तो वर्ष दर वर्ष आधार पर एचसीएलट टेक का तिमाही मुनाफा 5.9% अधिक 36.43 करोड़ डॉलर और आमदनी 11.8% की बढ़ोतरी के साथ 2.2 अरब डॉलर की रही।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर एचसीएल टेक का एबिट 1.5% की गिरावट के साथ 3,039 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 65 आधार अंक घट कर 19% रह गया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचसीएल टेक की आमदनी अनुमान से बेहतर बतायी है। मगर ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक मार्जिन के मामले में कंपनी पिछड़ गयी।
अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो तिमाही आधार पर कंपनी के दूरसंचार, मीडिया, प्रकाशन और मनोरंजन कारोबार में 3.8% की गिरावट, तकनीक एवं सेवाओं में 3.9% की बढ़त और जैव-विज्ञान एवं स्वास्थ्य में 3.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,132.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 1,126.70 रुपये पर खुला। 9.20 बजे यह 29.10 रुपये या 2.57% की कमजोरी के साथ 1,103.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,190.00 रुपये और निचला स्तर 880.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment