वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के मुनाफे में 51% की बढ़ोतरी हुई है।
पीएनबी हाउसिंग ने 251.6 करोड़ रुपये की तुलना में 379.7 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसी दौरान पीएनबी हाउसिंग की शुद्ध ब्याज आमदनी 540.8 करोड़ रुपये से 13% की बढ़त के साथ 609.7 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 1,638.48 करोड़ रुपये से 31.10% ज्यादा 2,148.19 करोड़ रुपये हो गयी।
हालाँकि कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन वार्षिक आधार पर जनवरी-मार्च में 3.78% से घट कर 3.51% रह गया।
पूरे साल में देखें तो पीएनबी हाउसिंग की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,659.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 24% अधिक 2,063.5 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 841.2 करोड़ रुपये से 42% बढ़ कर 1,191.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं मार्च 2018 तक 7,543.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) मार्च 2019 तक 84,721.9 करोड़ रुपये की हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 698.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 723.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 764.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा। पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 62.85 रुपये या 9.00% की बढ़त के साथ 760.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,428.50 रुपये और निचला स्तर 679.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment