प्रमुख रसायन कंपनी एसआरएफ (SRF) अपने इंजीनियरिंग प्लास्टिक व्यवसाय (Engineering Plastics Business) की बिकवाली करने जा रही है।
एसआरएफ ने इसके लिए जीवन विज्ञान और सामग्री विज्ञान कंपनी डीसीएम इंडिया (DSM India) के साथ 320 करोड़ रुपये का सौदा किया है। एसआरएफ का इंजीनियरिंग प्लास्टिक व्यवसाय इंजीनियरिंग प्लास्टिक कम्पाउंड के कई ग्रेड बनाती है, जिन्हें ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है।
इस सौदे के जरिये एसआरएफ अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के साथ ही रसायन व्यवसाय में अधिक से अधिक जटिल प्रौद्योगिकियों के विकास का प्रयास कर सकेगी।
1970 में शुरू हुई एसआरएफ के भारत में 12, थाईलैंड में 2 और दक्षिण अफ्रीका में एक उत्पादन संयंत्र है।
बीएसई में एसआरएफ का शेयर 2,445.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 2,451.35 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,430.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 2.65 रुपये या 0.11% की कमजोरी के साथ 2,442.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,050.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,614.00 रुपये और निचला स्तर 1,531.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2019)
Add comment