साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 4% की गिरावट दर्ज की गयी।
2018 की इसी तिमाही में 247.5 करोड़ रुपये से घट कर कंपनी का मुनाफा 237 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,486.3 करोड़ रुपये से 10% की बढ़त के साथ 1,639 करोड़ रुपये रही। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का एबिटा मार्जिन 140 आधार अंकों की गिरावट के साथ 17% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कंपनी के नतीजे उपभोक्ता और बाजार कारोबार के कमजोर प्रदर्शन के कारण अनुमान से कम रहे। कंपनी का उपभोक्ता और बाजार कारोबार इसकी आमदनी में 83% योगदान देता है।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की उपभोक्ता और बाजार आमदनी 11% की बढ़त के साथ 1,365 करोड़ रुपये रही। इसकी औद्योगिक उत्पाद आमदनी में 7% की बढ़ोतरी के साथ 292 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर 1,139.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,100.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,090.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। हालाँकि 10 बजे के बाद कंपनी के शेयर में मजबूती देखने को मिली है। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 12.05 रुपये या 1.06% की बढ़ोतरी के साथ 1,151.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)
Add comment