आज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 3.5% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 57% का इजाफा हुआ। कारोबारी साल 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 747.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,176 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,265 करोड़ रुपये से 50% बढ़ कर 3,395 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 3,491.59 करोड़ रुपये से 52% बढ़ कर 5,308.47 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट या प्रबंधन अधीन संपदा) मार्च 2018 को 82,422 करोड़ रुपये से मार्च 2019 तक 41% अधिक 1,15,888 करोड़ रुपये की हो गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि ऋण और आमदनी वृद्धि के बरकरार रहने से कंपनी ने सभी मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया है।
बजाज फाइनेंस का सकल एनपीए अनुपात 1.54% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.63% रहा, जो आरबीआई के मानदंडों के मुताबिक है। वहीं कंपनी का प्रोविजनिंग कवरेज अनुपात 60% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 3,002.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 3,006.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 3,131.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 109.25 रुपये या 3.64% की बढ़ोतरी के साथ 3,111.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,79,840.53 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)
Add comment