वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में प्रमुख ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड उत्पादक ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के मुनाफे में 4.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने 540 करोड़ रुपये से मुकाबले 562 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। ग्रेफाइट इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 1,323 करोड़ रुपये से 28% की वृद्धि के साथ 1,693 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 20% की बढ़त के साथ 864 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 54.4% के मुकाबले घट कर 51.0% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्रेफाइट इंडिया के नतीजों को मजबूत बताया है, जिनमें आमदनी अनुमान के करीब रही, जबकि एबिटा और मुनाफा अनुमान से अधिक रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 533 करोड़ रुपये के मुनाफे और 778 करोड़ रुपये के एबिटा का अनुमान लगाया था।
बेहतर नतीजों से ग्रेफाइट इंडिया के नतीजों को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 325.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह बढ़त के साथ 345.00 रुपये पर खुल तक अभी के कारोबार में 374.30 रुपये तक चढ़ा है। करीब 10 बजे ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 37.00 रुपये या 11.37% की तेजी के साथ 362.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,071.62 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)
Add comment