वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में सिम्फनी (Symphony) के मुनाफे में 55% की कमी आयी है।
सिम्फनी का शुद्ध लाभ 43 करोड़ रुपये से घट कर 19 करोड़ रुपये रह गया। इसी अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी 159 करोड़ रुपये की तुलना में 11% बढ़ कर 138 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि सिम्फनी के नतीजे आमदनी और मुनाफे के मामले में अनुमान से काफी कम रहे। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इस बार लंबी सर्दी पड़ जाने के कारण बिक्री मात्रा में गिरावट आयी, जिससे इसकी आमदनी कम रही। वहीं आईएलऐंडएफएस के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रोविजन होने की वजह से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ।
सिम्फनी का एबिटा 217 आधार अंक घट कर 30% रह गया। इसका कारण ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के सकल मार्जिन में 550 आधार अंकों की गिरावट को बताया है।
उधर बीएसई में सिम्फनी का शेयर 1,212.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,220.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,280.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर 1 बजे के बाद सिम्फनी के शेयर में कमजोरी भी देखने को मिली, जिससे यह 1,155.05 रुपये तक फिसला।
करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयरों में 21.15 रुपये या 1.74% की कमजोरी के साथ 1,191.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,331.88 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,745.00 रुपये और निचला स्तर 811.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)
Add comment