फेडरल बैंक (Federal Bank) के निदेशक समूह ने बुधवार 19 जून को हुई अपनी बैठक में 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर मुहर लगा दी गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 104.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 105.85 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 106.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 12.20 बजे बैंक के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 104.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 20,795.91 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 109.60 रुपये और निचला स्तर 67.05 रुपये रहा है।
बता दें कि 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में फेडरल बैंक के मुनाफे में 163.13% की वृद्धि हुई। बैंक का मुनाफा 144.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 381.51 करोड़ रुपये रहा।
इसी दौरान फेडरल की शुद्ध ब्याज आमदनी 933.22 करोड़ रुपये से 17.5% की बढ़त के साथ 1,096.53 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी 314.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 31.05% की बढ़ोतरी के साथ 411.72 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)
Add comment