प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) या सीए के साथ एक बहु-वर्षीय करार किया है।
करार के तहत एचसीएल प्रशंसकों, खिलाड़ियों और कर्मचारियों को डिजिटल अनुभव प्रदान करेगी। हालाँकि कंपनी ने सौदे का वित्तीय विवरण नहीं दिया है।
करार के तहत एचसीएल सीए को इसकी डिजिटल पेशकशों के माध्यम से क्रिकेट प्रंशसकों, खिलाड़ियों, साझेदारों, कर्मचारियों, देश और दुनिया भर के स्वयंसेवकों को एक उन्नत और बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी।
एचसीएल टेक सीए के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल कोर इकोसिस्टम तैयार करेगी, जो मॉड्यूलर, ऑटो-स्केलेबल, डेटा-चालित और अनुभव-केंद्रित होगा। इसके अलावा एचसीएल टेक सीए के डिजिटल उत्पाद समूह का भी प्रबंधन करेगी, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लाइव ऐप, क्रिकेट डॉट कॉम, क्रिकेट डॉट कॉम, बिगबैश डॉट कॉम और माइक्रिकेट और कम्युनिटी.क्रिकेट डॉट कॉम जैसे सामुदायिक क्रिकेट ऐप्प शामिल हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,087.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 1,090.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 1,095.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। हालाँकि करीब 10 बजे से कंपनी का शेयर कमजोर स्थिति में बना हुआ है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 8.15 रुपये या 0.75% की कमजोरी के साथ 1,079.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,46,417.09 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,190.00 रुपये और निचला स्तर 895.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)
Add comment