मोटर वाहन बैटरी निर्माता अमारा राजा (Amara Raja) का शेयर आज पिछले 52 हफ्तों की अवधि के निचले स्तर तक गिरा।
बीएसई में अमारा राजा का शेयर 582.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 580.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में ही नीचे की ओर 572.60 रुपये तक फिसला। हालाँकि निचले स्तर से अमारा राजा ने वापसी की है। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 587.20 रुपये तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.00 रुपये या 0.69% की बढ़ोतरी के साथ 586.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,009.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 907.75 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि अमारा राजा ने अपने 1 रुपये प्रति वाले शेयरों पर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 508% (5.08 रुपये प्रति शेयर) लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी 20 जुलाई को शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी के बाद 19 अगस्त या इससे पहले लाभांश का भुगतान करेगी। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment