प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के शेयर में आज 2.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
एचडीएफसी में कमजोरी का बाजार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
बता दें कि एचडीएफसी की आवंटन समिति ने आज हुई अपनी बैठक में 2 प्रति वाले 15,82,357 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी। शेयरों के आवंटन के बाद एचडीएफसी की चुकता शेयर पूँजी 3,44,84,17,990 रुपये की हो गयी है।
मगर बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच एचडीएफसी का शेयर भी कमजोर हुआ। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 2,198.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग सपाट 2,200.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में ही यह लाल निशान में फिसल गया और अंत तक कमजोर स्थिति में रहा।
2,137.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद अंत में एचडीएफसी का शेयर 57.85 रुपये या 2.63% की कमजोरी के साथ 2,140.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,68,796.02 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 2,234.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)
Add comment